अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 64 औषधीय पौधारोपण के साथ की स्वास्थय जागरूकता अभियान की शुरुआत
बूंदी।बालचंदपाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को 64 औषधीय पौधारोपण के साथ स्वास्थय जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती चंद्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति श्रीमति मधु नुवाल , उप निदेशक आयुर्वेद हेमंत शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।इस अवसर पर कोरोना संक्रमणकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कार्मिकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया,साथ ही स्वास्थय जागरूकता पत्रकों का विमोचन भी किया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा औषधीय पौधे लगाएं।


0 Comments