भाजपा के ओबीसी मोर्चा एवं किसान महा सम्मेलन संपन्न
।मेनार। भाजपा की ओबीसी मोर्चा एवं किसान महा सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को मेनार स्थित अंबा माता मंदिर मैदान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय किसान राज्य मंत्री कैलाश चौधरी थे ।
गुरुवार को दोपहर मेनार पहुंचे किसान राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का भव्य स्वागत किया गया । वहीं कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में किसान राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को बताते हुए देश की यह दूसरी आजादी का युग बताया। वहीं राज्य सरकार की विफलताओं पर प्रहार किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों का ऋण माफ के वादे किए थे जो सिर्फ हवाई बातें थी। वहीं केंद्र सरकार की उज्जवला गैस योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना ,कृषि यंत्रीकरण पर उप मिशन के अंतर्गत लागत मानक और सहायता कृषि विपणन, चारा और चारा विकास योजना, डेयरी उद्यमिता विकास योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशुधन बीमा योजना ,सहित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। वही मोदी सरकार के विकास कार्यों को गिनाया। केंद्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में देश में कृषि कानून के तीन नियमों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी ।वहीं देश में किया जा रहै किसान आंदोलन को विपक्ष के द्वारा सोची समझी साजिश बताया।
सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ने अपने उद्बोधन में केंद्रीय नेतृत्व में उप चुनाव हो रहे विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पार्टी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही किसानों के लिए केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। किसान आंदोलन के रूप में किए जा रहे भ्रामक प्रचार को विपक्ष की साजिश बताया। वही बताया कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच इस कानून को लेकर के कई बार समझाइश करनी चाही लेकिन किसान इस हेतु तैयार नहीं है। कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उपचुनाव को लेकर के वल्लभनगर विधानसभा में कमल निशान ही हमारा प्रत्याशी होने पर जोर दिया।
यह रहे उपस्थित-
गुरुवार को मेनार में आयोजित किसान महासम्मेलन में किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरी राम रेनवा, भाजपा जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, भाजपा विधानसभा प्रभारी उदय लाल डांगी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धनराज अहीर, पूर्व मावली विधायक दल्ली चंद डांगी, पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, डेयरी चेयरमैन गीता पटेल, जिला बूथ प्रबंधन प्रभारी नाहर सिंह जोधा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिलाल अहारी, भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश मीणा, ओबीसी मोर्चा सुरेश वैष्णव, भाजपा नेता महावीर वया , आकाश वागरेचा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
ज्ञापन की लगी होड़-
वल्लभनगर विधानसभा में उपचुनाव एवं पार्टी के कार्यक्रम को लेकर के पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर के पार्टी पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया वहीं किसानों की समस्या को लेकर के किसान मोर्चा की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। वही मेनार पंचायत की मुख्य मांगों को लेकर के भी ज्ञापन के माध्यम से भी अवगत कराया। जागरूक पत्रकार संघ द्वारा मंत्री से मेनार में केंद्रीय विद्यालय की मांग की।
मीडिया से हुए रूबरू-
केंद्रीय किसान राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कार्यक्रम के बाद में मीडिया से रूबरू हुए जहां पर मीडिया द्वारा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में हर विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी बदलने जैसे सवाल किए जिस पर उन्होंने बताया कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है जिससे केंद्रीय एवं राज्य नेतृत्व तय करेगा वही प्रत्याशी होता है। वहीं कृषि कानून को लेकर के भी स्पष्टीकरण दिया।
भाजपा दिखा रही है अपनी ताकत-----
प्रदेश में राजनीतिक रूप से हॉट सीट बनी वल्लभनगर विधानसभा में उप चुनाव को लेकर के भाजपा एक साथ नजर आ रही है। गौरतलब है कि पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर एवं गुलाबचंद कटारिया के बीच राजनीतिक अदावत से प्रदेश की राजनीति में वल्लभनगर सीट चर्चा का विषय बनी रहती है। वहीं यह भी सही है कि जब से पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर का टिकट कटा है वल्लभनगर में कमल नहीं खिला है। लेकिन हाल ही हुए पंचायत राज चुनाव में विधानसभा वल्लभनगर में वल्लभनगर एवं कुराबड पंचायत समिति में प्रधान सीट पर भाजपा का कब्जा करना भाजपा के लिए सकारात्मक संदेश है ।
अभी भाजपा में पार्टी के दावेदारों को लेकर के कई नाम सामने आ रहे हैं। सभी नेता अपनी-अपनी ताकत लगाने में जुटे हुए हैं।
मेनार की आबोहवा भायी ---- शोर्य की नगरी मेनार में पहली बार केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे । जहां
पक्षी विहार मेनार की बहुमूल्य जैव विविधता एवं स्थानीय सांस्कृतिक विरासत
से रूबरू हुए। प्राकृतिक जैवविविधता ने उनका मन मोह लिया। उन्होंने विदेशी परिंदों का यहां आना स्थानीय वातावरण के लिए सकारात्मक बताया।

0 Comments