मालवीय नगर जयपुर के A ब्लॉक में निर्माणाधीन सड़क पर श्रेय लेने की होड़,,,
मालवीय नगर के A ब्लॉक में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है।जिसका श्रेय स्थानीय पार्षद श्री गोविंद छीपा,स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री श्री कालीचरण सराफ को दे रहे है वही कांग्रेस के एक पूर्व ब्लॉक् अध्य्क्ष, श्रेय कांग्रेस विधायक प्रत्याशी को दे रहे है।विकास को लेकर काफी समय से नूरा कुश्ती चल रही है।।पूर्व में पार्कों में ओपन जिम लगाने को लेकर भी विवाद सामने आए थे,,,अब देखते की जनता की कसौटी पर कौन खरा उतरता है।


0 Comments