युवा पार्षद इरफान अंसारी ने नशाखोरी के खिलाफ उठाया बेड़ा

 

बूंदी 11 अगस्त। बूंदी शहर में फल-फूल रहे नशे के व्यापार को रोकने के लिए आज युवा पार्षद इरफान अंसारी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन में कहा कि निरंतर अवैध नशे का व्यापार फल फूल रहा है छोटे-छोटे मोहल्ले गली कस्बों में अपनी जड़े बनाता जा रहा है जिस से आने वाली नई पीढ़ी की नौजवान व बच्चों में इसका चलन बढ़ता जा रहा है व्यापार रोहित अवैध बूंदी शहर की सीमा में पुलिस प्रशासन की देखरेख में चल रहा है इसके रोकथाम हेतु प्रशासन वह पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन आज तक भी कोई मजबूत कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण आए दिन शहर में नशे के कारण चोरी की घटनाएं हत्या झगड़े आदि हो रहे हैं अगर समय रहते नशे के खिलाफ व्यापार को रोका नहीं गया तो यह संप्रदायिकता का रंग ले सकती है


वर्तमान में बूंदी शहर में नशे की सुलभ व सुगम स्थान महावीर कॉलोनी मीरा गेट होली का खुट ब्रह्मपुरी मवती पाड़ा मोरडी पाड़ा नागदी बाज़ार बालचंद पाड़ा तिलक चौक बारली बूंदी नाला का ढाबा बायपास रोड़ कागदी देवरा आदि स्थान पर नशे का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है अगर समय रहते इनको नहीं रोका गया तो बूंदी शहर के अभिजन व्यापक स्तर पर आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

ज्ञापन देने वालों में उप सभापति लटूर भाई,एसडीपीआई पार्षद अनवर हुसैन,चर्मेश शर्मा ,हारून खान, पार्षद अंकित बुलीवाल  मोहसिन बैग एडवोकेट वसीम खान हातिम कुरैशी,शकील भाई सैफ अली  सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे