अतिवृष्टि से परिसम्पत्तियों की क्षति के लिए सुधारात्मक कार्य शीघ्र कराएं
बून्दी।जिला कलक्टर मय प्रशासनिक लवाजमे के पंहुचे जैतसागर झील के नाले पर हुये अतिक्रमणो को देखने,पांच किलोमीटर पैदल घुमकर कलक्टर एसपी नेे देखे अतिक्रमण
बून्दी। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में गत दिनों अतिवृष्टि के दौरान जलभराव इत्यादि से हुए नुकसान एवं सुधारात्मक कार्य की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुकसान और पीड़ितों को राहत के लिए त्वरित कार्रवाई करें। उनके स्तर पर जो रखरखाव एवं सुधार कार्य हो सके उन्हें तुरंत प्रभाव से किया जाए। साथ ही वर्षा काल के चलते आगामी दिनों में भी वर्षा के दौरान बांध एवं अन्य जल संरचनाओं के रखरखाव के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए। बांध जलाशय इत्यादि में चादर चलने के दौरान आमजन की आवाजाही के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाए जाएं। ऐसे स्थलों पर सूचनात्मक एवं चेतावनी बोर्ड लगवाए जाएं। जिला कलेक्टर ने जिले में बांधों में जलभराव की स्थिति एवं संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

0 Comments