ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण
लापरवाही बरतने वालो पर होगी कार्यवाही
ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण
लापरवाही बरतने वाले ई-मित्र संचालकों की आईडी की जाएगी बन्द-सहायक निदेशक
बून्दी के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक महेन्द्रपाल सिंह एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक श्याम सुंदर व्यास ने बुधवार को संयुक्त रूप से ठीकरदा, अलोद, अणदगंज, दबलाना, भवानीपुरा, मेंडी तथा हिण्डोली के ई-मित्र केन्द्रों पर जन आधार कार्ड वितरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में ई-मित्र केंद्रों पर अवितरित पाये गये जन-आधार कार्डो को शीघ्रता से वितरित करने के निर्देश दिए तथा कुछ कार्ड जो बिना बायोमेट्रिक या ओटीपी सत्यापन के ही वितरित कर दिये गये उन पर रोष प्रकट करते हुए निर्देश दिए कि ऐसे लाभर्थियों के बायोमेट्रिक या ओटीपी सत्यापन करवाये जाएं ताकि पोर्टल पर अवितरित कार्डो की संख्या में कमी आ सकें। जन-आधार कार्ड वितरण कार्य के साथ ही जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्य एवं ई-मित्र से जुडी अन्य सेवाओं का भी अवलोकन किया। ई-मित्र केन्द्रों को नवीन रेट लिस्ट लगाने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद दोनो अधिकारियों ने शहर के ई-मित्र केन्द्र संचालकों के साथ बैठक कर अवितरित जन-आधार कार्ड शीघ्रता से वितरित करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले ई-मित्र संचालकों की कियोस्क आई.डी. बंद की जाएगी।

0 Comments