वार्ड 31 में 7 लाख की लागत के विकास कार्य का औचक निरीक्षण, सेक्टर 4 में बनेगा कबूतर खाना
उदयपुर । नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में करवाए जा रहे विकास कार्यों का कार्य वार्ड वाइज शुरू कर दिया गया है। निर्माण समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को वार्ड 31 में भी विकास कार्यों का औचक निरीक्षण निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन के नेतृत्व में किया गया।
वार्ड 31 पार्षद विद्या भावसार ने बताया कि सोमवार को वार्ड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निर्माण समिति अध्यक्ष जैन द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान समिति सदस्य मनोहर चौधरी, मुकेश शर्मा, शिल्पा पामेचा आदि भी मौजूद थे ।
निरीक्षण के दौरान समिति अध्यक्ष जैन ने अधिशासी अभियंता हरीश त्रिवेदी को निर्देश दिए कि बनाई जाने वाली पेवर रोड को निर्धारित किए गए स्थान से ही बनाया जाए जिससे किसी भी व्यक्ति द्वारा रोड पर अतिक्रमण नहीं किया जा सके साथ ही वाहनों के आवागमन में भी सुविधा रहेगी।
बनेगा कबूतर खाना।
निर्माण समिति सदस्य मनोहर चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वार्ड वासियों द्वारा पक्षियों के लिए दाना डालने हेतु स्थान निश्चित कर निर्माण कराने की मांग रखी गई। जिस पर समिति अध्यक्ष जैन ने तुरंत ही नेशनल मिष्ठान भंडार सेक्टर 4 के निकट एक कबूतर खाना बनाने का निर्णय लिया। जल्द ही पक्षियों को दाना डालने हेतु यहां पर कबूतर खाने के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

0 Comments