वार्ड नम्बर 58 भीमपुरा में भारतीय ट्राईबल पार्टी की बैठक हुई
वार्ड समस्याओं पर चर्चा की जल्द वार्ड कार्यकारणी बनाने की मांग की वार्ड 58 भीमपुरा में सफाई कर्मचारी नही आना उपसभापति के घर तक सफाई कर्मचारी सफाई करके चला जाता है वार्ड वासियों के आरोप , राशन नही मिलना और राशन की दुकान नबीपुरा होना , महिलाओं को पेंशन नही होना विधवा पेंशन नही होना सरकार नल नही होना एक नल पर किसी व्यक्ति का कब्ज़ा करके मकान के अंदर कर लेना लाइट व्यवस्था सही नही होना जैसी बात सामने आने पर जल्द BTP इन मुद्दों पर विरोध दर्ज कराई गई , सभी मोहल्ले वासियों ने BTP से जुड़ने की इच्छा जताई


0 Comments