नौबत-घेरे के साथ मंडी के ताले बंदी कर किया घेराव
- जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
सवाई माधोपुर । 48 दिन से जिला कलेक्ट्रेट पर किसान आंदोलन के समर्थन में भूप्रेमी परिवार संगठन के बैनर तले किसानों और आम लोगों का पड़ाव प्रदर्शन चल रहा है । आज पड़ाव में छारोदा और श्यामोता गांव से किसानों ने धरना प्रदर्शन किया इस मौके पर चारों दा के किसानों ने नौबत बाजे की ताल पर कृषि कानून वापस कराने और एमएसपी की गारंटी के कानून की मांग की ।
अनाज मंडी में किया घेराव और ताले बन्दी प्रदर्शन :
किसानों ने अनाज मंडी पहुंचकर सरसों के भाव में शोषण करने के खिलाफ नारेबाजी की . मंडी का मुख्य द्वार बंद करके प्रदर्शन किया । मंडी के व्यापारियों को किसानों के साथ खड़ा होने की अपील की . मंडी यूनियन के महामंत्री दीनदयाल अग्रवाल ने कहा कि रविवार को किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे । दोनों गांव के किसानों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया ।
छारोदा के किसानों में हंसराज पटेल, नाथूराम मीडिया,गोपीलाल, पृथ्वीराज मीणा ,बाबूलाल पूर्व सरपंच ,ओमप्रकाश पूर्व सरपंच, कंवरपाल मीणा,मौजी राम मीणा, देशराज मीणा,शंकर मीडिया,रामेश्वर मीणा,रामकेश मीणा आदि ने धरने को संबोधित किया और गांव में इस आंदोलन को मजबूत करने की जिम्मेदारी ली । इसी तरह श्यामोता गांव के किसानों में रामजी लाल मीणा,भोम्पलाल,आसाराम मीणा,चतरू लाल मीणा,हरिराम, तुलसीराम,सियाराम मीणा,नानजी मीणा,अंगद मीणा आदि ने संबोधित कर गांव में कमेटी के रूप में किसान आंदोलन को मजबूत बनाने की बात कही । इसी तरह आंदोलन में लगातार योगदान दे रहे प्रेमराज हिन्दवाड़, रामलाल पटेल,शंकर पीलोदा,रामसहाय बिलोपा,भवानी घुड़ासी,मोतीलाल निनोनी, रतिराम पटेल,रामलाल पटेल,रामजीलाल कुम्हार,रामेश्वर रामडी,केदार घुड़ासी,हेमराज फौजी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।


0 Comments