जिले के पहले कमिश्नर ने संभाला चार्ज कहा जनता से लोगों का सामंजस्य बनाना होगी पहली प्राथमिकता



     

             जिले के पहले कमिश्नर ए सतीश गणेश ने संभाला चार्ज वीडियो से बात करते हुए कमिश्नर ने कहा कि लोगों के बीच में अच्छी पोलिसिंग बनाना पहली प्राथमिकता होगी एक सवाल के जवाब में कमिश्नर ने कहा कि आगामी त्यौहार को अच्छी तरीके से आयोजन करवाना हमारे लिए एक टास्क है जिसे हम प्राथमिकता के तौर पर ले रहे है और मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमिश्नरी रूल  लागू होने से जनता को अपनी पक्ष रखने में बहुत सहूलियत होगी।और थानों के समस्त कार्यो में पारदर्शिता की जाएगी।