सीतामढ़ी में डंफर की ठोकर से युवक की मौत, करीब तीन घंटे तक रहा सड़क जाम!


सीतामढ़ी : सुरसंड थाना क्षेत्र के कोवारी गांव के नजदीक डंफर की ठोकर लगने से एक साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बघारी पंचायत अंतर्गत कोवारी गांव निवासी श्याम पांडे के 17 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार अपने साइकल पर सवार होकर बैगन लेकर बेचने के उद्देश्य से हनुमान चौक जा रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही डंफर नम्बर बीआर7जी 2182 की ठोकर लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई!


आक्रोशित लोगों ने डंफर चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दिया और सुरसंड पुपरी पथ स्टेट हाइवे 87 को पूरी तरह से आवागमन ठप करते हुए बांस बल्ला लगाकर जमकर विरोध भी किया. सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी किशोर प्रसाद, सहायक आरक्षी उपाधीक्षक भरत कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, बिडिओ देवेंद्र कुमार, दरोगा यादवेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, पंचायत के मुखिया पदम राज भारद्वाज उर्फ पिंटू, समाजसेवी उदय मिश्रा, सहित अन्य पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया किंतु आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि दोषी चालक पर कार्रवाई व सरकार से उचित मुआवजा पर अरे रहे!


बाद में बिडिओ देवेंद्र कुमार ने परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपए नगद वहीं दूसरी ओर पंचायत के मुखिया पदम राज भारद्वाज उर्फ पिंटू ने कबीर अंत्येष्टि के तहत पांच हजार रुपए देकर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए मामला को शांत कराया. और जाम को समाप्त कराया. इधर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा चालक को पिटाई से बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी चालक की पहचान मोतिहारी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामपुर गांव निवासी पन्ना लाल दास को पुलिस ने इलाज के लिए सुरसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया!


दूसरी ओर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना को लेकर मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. मृतक के माता व पिता का रोते-रोते कई बार बेहोश भी हो गए!जानकारी के मुताबिक घटना के बाद चालक को आक्रोशित लोगों ने पिटाई करने के दौरान पुलिस के भी साथ धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ा. इधर पुलिस ने डंफर को जप्त कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है!