4 दिसंबर को सुदर्शन मोबाइल शॉप के मालिक नीरज मेहंदीरत्ता पर मिर्ची डाल कर जानलेवा हमले के मामले से पुलिस ने किया पर्दाफाश


, आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने बूंदी निवासी सानू  सहित कोटा निवासी परवेज तौसीफ नामक युवको को किया गिरफ्तार, सदर थाने के थाना अधिकारी संदीप शर्मा एवं कांस्टेबल राकेश बैंसला की रही अहम भूमिका, घटना में उपयोग ली गई मोटरसाइकिल भी की बरामद