सेलू गांव के किसानों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव और तालाबन्दी

- आंदोलन में किसानों ने मनाया काला दिवस

 सवाई माधोपुर ।

जिले में भूप्रेमी परिवार संगठन के नेतृत्व में 51 दिन से जिला मुख्यालय पर लगातार किसान पड़ाव चल रहा है । आंदोलन में आज सेलू गांव के किसानों ने धरना देकर आंदोलन को समर्थन किया । कलेक्ट्री का घेराव और तालाबन्दी करके काला दिवस मनाया । सेलू सहित आसपास के गांवों के किसानों ने नौबत घेरे के साथ कानून वापस कराने और MSP की गारंटी की मांग की । सेलू गांव की बहू सीता आदिवासी ने कहाँ कि अभी तो तालाबंदी का सांकेतिक प्रदर्शन है जरूरत पड़ने पर प्रशानिक कार्यालयों के स्थायी तलाबन्दी की जाएगी । सेलू गांव के किसानों ने कहा की जब तक कृषि काले कानून वापस नहीं हो जाते तब तक हम लगातार इस आंदोलन में समर्थन करते रहेंगे । दिल्ली जाने के लिए भी हम तैयार हैं । किसानों में देवाराम, मोहनलाल, सीता आदिवासी, फारुख मौलाना, जुल्फिकार, शाहिद अली, सियाराम, जगन्नाथ, धनराज, माजिद, अपने कम शब्दों में किसान आंदोलन को संबोधन किया

इसी तरह आंदोलन में लगातार योगदान दे रहे प्रेमराज हिन्दवाड़, रामलाल पटेल,शंकर पीलोदा,रामसहाय बिलोपा,भवानी घुड़ासी,मोतीलाल निनोनी, रतिराम पटेल,रामलाल पटेल,रामजीलाल कुम्हार,रामेश्वर रामडी,केदार घुड़ासी,लतीफ जी शहर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।