मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविधालय में रूसा की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
रूसा की नोडल ऑफिसर प्रोफेसर कनिका शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर दरियाव सिंह चुंडावत ने रूसा 2.0 योजना के भाग 10(अनुसंधान एवं नवाचार) की क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह जी ने की। रूसा की नोडल ऑफिसर प्रोफ़ेसर कनिका शर्मा ने रूसा 1.0 के सफल क्रियान्वयन की रिपोर्ट के साथ रूसा 2.0 में अब तक कि कार्य प्रगति का एक पूरा स्पष्ट विवरण प्रस्तुत किया। रूसा 2.0 के तहत विश्वविद्यालय को 56 अनुसंधान प्रोजेक्ट्स आदि के लिए 50 करोड़ का अनुदान मिला जिसमे पहली किश्त 25 करोड़ का आवंटन हो चुका है। अब तक के रूसा2.0 के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में हुए वित्तिय खर्च का विस्तृत विवरण दिया।
प्रोफेसर करुणेश सक्सेना Director IQAC ने विश्विद्यालय की NAAC की विगत 5 वर्षों की तैयारी का विवरण प्रस्तुत किया।
प्रोफ़ेसर चुंडावत ने विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए बताया कि रूसा के अनुदान का सफल रूप से क्रियान्वयन करने में MLSU अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रूसा 2.0 का कार्य विश्वविद्यालय ने क्रियान्वित किया है उसके आधार पर रूसा 3.0 के लिए आवेदन में सहयोग मिलेगा। उन्होंने अन्य विश्वविद्यालय को MLSU का अनुकरण करने की बात कही।
कुलपति जी ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर अकादमिक एवं सामाजिक स्तर पर विभिन्न योजनाओं के सफ़ल आयोजन करता रहता है और प्रयासरत है कि जनजाति बाहुल्य इस क्षेत्र में छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु कार्यरत है। उन्होंने आश्वत किया कि NAAC में विश्वविद्यालय उच्च रैंक पाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और राज्य में श्रेष्ठ विश्वविद्यालय में शामिल होगा।
बैठक में संगठक महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, संकाय अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

0 Comments