जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने 

किया खेलगांव का दौरा



उदयपुर । उदयपुर जिले की खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया की अषोक ध्यानचन्द  ने खेलगांव तरणताल का दौरा किया जहा उनका खेल अधिकारी ललीत सिहं झाला एवं तैराकी प्रषिक्षक महेष पालीवाल ने उपरना पहनाकर स्वागत किया। साथ ही अभी होने वालीसीनियर तैराकी प्रतियोगिता हेतु राजस्थान टीम के लिये षाहपुरा भीलवाडा में चयन प्रक्रिया हुई जिसमे खेलगांव के तैराक निखील झांगीड ने 50 मीटर फ्री स्टाईल में नया किर्तीमान स्थापित करते हुए 0ः25.42 सेकिंड का समय दिया अषोक ध्यानचन्द ने निखिल को उपरना पहनाकर उसकी प्रषंसा की इस मौके पर जिला खेल अधिकारी षकील हुसैन ने तैराक एवं उनके प्रषिक्षक को बधाई दी।