धौलपुर की बहादुर युवती वसुन्धरा चौहान ने अपने परिवार के साथ  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की



और पुलिस उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया। 

गहलोत ने वसुन्धरा को बधाई, और कहा जिस अदम्य साहस से उन्होंने एक खतरनाक अपराधी को भगाने की साजिश नाकाम की वह अपने आप में नारी सशक्तीकरण की मिसाल है। इससे प्रदेश की अन्य बेटियों को भी विषम परिस्थितियों में अपराध के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलेगी। आशा है कि पुलिस सेवा में रहते हुए भी वे अपने इसी जोश एवं जज्बे को बनाए रखेंगी और अपने कर्तव्य पर खरी उतरेंगी।

इस अवसर पर विधायक श्री गिर्राज सिंह मलिंगा, वसुन्धरा के पिता श्री पोप सिंह चौहान, माता श्रीमती सरोज देवी, बहिन रीनू कंवर, भाई श्री देवेश भी मौजूद थे।