अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग के सदस्य  सुभाष पादरी का उदयपुर हुआ स्वागत




उदयपुर । अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग के सदस्य  सुभाष पादरी का उदयपुर पधारने पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष लवदेव बागडी ने  सर्किट हाउस पर पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया इस मौके पर एससी मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत जी मेघवाल मोर्चा के महामंत्री रजनीश चुहड़िया, पूर्व पार्षद रमेश चंदेल,शैलेंद्र चौहान,संजय चंदेल,कनवर निमावत,दीपेश चौहान  लोकेश पहाड़िया उपस्थित रहे ।