किसान आंदोलन के समर्थन में बाजार बंद करके व्यापारियों ने किया समर्थन

- अनाज मंडी सहित सब्जी मंडी भी रही बंद 

सवाई माधोपुर । 

किसान आंदोलन के आज 4 महीने पूरे होने पर आज जिले के व्यापारियों ने जिला मुख्यालय सहित कस्बों में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर किसान आंदोलन का समर्थन किया है । देर में जिला मुख्यालय पर किसान आंदोलन के समर्थन में पिछले 71 दिन से कलेक्ट्रेट पर किसानों का धरना प्रदर्शन और पड़ाव चल रहा है । 

जहां रोज अलग-अलग गांवों के किसान धरना प्रदर्शन करने आते हैं।  आज भी कई गांवों के किसानों ने कलेक्ट्रेट पर  एकत्रित होकर बाजार में जुलूस और किसान आंदोलन जागृति अभियान चलाया । व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर किसानों का साथ देने की अपील की । व्यापारियों ने सुबह से शाम 5:00 बजे तक बजरिया और शहर में दुकानें बंद रखकर किसानों की मांगों का समर्थन किया । इसी तरह खंडार,बामनवास, भाडोती,चौथ का बरवाड़ा आदि कस्बों में भी व्यापारियों ने किसानों के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखें । जिले में आंदोलन चला रहे भूप्रेमी परिवार संगठन के प्रेमराज हिंदवाड़ ने बताया कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे और एमएसपी पर कानून बनाकर गारंटी नहीं दी जाती तब तक इसी तरह धरने प्रदर्शन बाजार बंद और किसानों के पड़ाव जारी रहेंगे । समर्थन के लिए व्यापारियों का आभार व्यक्त किया है । आंदोलन में अबसार भूप्रेमी,शंकर पीलोदा,रामलाल पटेल,रतिराम पटेल,गजानन्द पटेल,जयकिशन रामडी,आशाराम बैनाड़ा,कैलाश मैनपुरा,जयनारायण चौधरी,रामसहाय बिलोपा,हेमराज फौजी,रामजीलाल कुम्भार,इस्लामुद्दीन,सत्यनारायण शर्मा,रामस्वरूप दुब्बी,अनवार खाट,भवानी घुड़ासी,शंकर क्यावड,कमलेश फौजी,मुकेश गोठड़ा,कजोड़मल गुर्जर आदि शामिल है ।