आज दिनांक 06 मार्च 2021 को पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जनाब डॉक्टर शकील अहमद साहब जाले प्रखंड क्षेत्र के देवरा बन्धौली
में मरहूम जनाब प्रोफेसर जाहिद हुसैन साहब के घर और उसके बाद खजूरवारा के पूर्व जिलापरिषद स्वर्गीय श्री लाल बाबू यादव के घर अयादत जिज्ञासा करने पहुंचे ।डॉ शकील अहमद पिछले कई दिनों से विदेश प्रवास पर थें ,वापस लौटने पर जानकारी मिली कि कांग्रेस नेता प्रो जाहिद हुसैन साहब का इंतकाल हो गया और महागठबन्धन के साथी पूर्व जिला परिषद स्व लाल बाबू यादव की हत्या विगत 11 फरवरी को हो गयी ,तो फौरन अपने उनलोगों के परिवार की जिज्ञासा में अपने क्षेत्र पहुंचे और उनलोगों के परिवार से मिलकर उनसे दुःख प्रकट किए ।इधर खजुरवारा वासी पूर्व जिला परिषद के सुपुत्र ने डॉ शकील अहमद साहब से सारी घटना क्रम को विस्तार से बताया और उचित न्याय दिलाने को कहा ,इस बात पर डॉ साहब ने कहा जो भी अपराधी होगा उसपर जरूर कारवाई होगी और ध्यान रखा जाएगा एक भी बेगुनाह इस कारवाई के शिकार न हो पायें ।इस क्रम रूपम झा ,सुल्तान अहमद ,विजय कृष्ण झा के साथ साथ प्रखण्ड कांग्रेस कमिटि जाले के प्रखण्ड अध्यक्ष भूषण आजाद, प्रो खादिम हुसैन,आमिर इकबाल,नौशाद भाई, संजीव कुमार ठाकुर,सुदिष्ट कुमार ठाकुर,एजाज अनवर,नौशाद,कामरान,प्रवीण कुमार,अमित कुमार,आकिल सिद्दीकी,सैफीउद्दीन,तारिक अनवर इत्यादि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

0 Comments