जनजातीय विकास मंत्री व राजस्व मंत्री से झाडोल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मुलाकात
ग्रामीण संवाददाता: (विष्णु लोहार)
झाडोल। उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखंड क्षेत्र के कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के मंत्री अर्जुन बामणिया व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से उनके निवास स्थान पर विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से कराए जाने वाले काम जो विगत कई समय से अधूरे अथवा बंद पड़े कामों को पूर्ण करने की मांग की जिसमें पूर्व में स्वीकृत जनजाति गुरु गोविंद सामुदायिक भवन व अपूर्ण पड़ी पेयजल व्यवस्था उनको जल्दी चालू करने की मांग की, इसके साथ ही क्षेत्र में कुछ आबादी क्षेत्र जो सड़कों से वंचित है, जिन को सड़कों से जोड़ा जाना और व जो विभाग के सार्वजनिक निर्माण विभाग के पैरामीटर में सही नहीं बैठे हैं ,उन जगहों पर जनजाति विभाग से सड़कें बनाने के लिए स्वीकृति जारी करने की मांग की गई में मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया आगे कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया ,उसी के साथ मंत्री को क्षेत्र में आने के लिए भी आमंत्रित किया, इसके अलावा राजस्व मंत्री हरीश चौधरी जिनसे मिलकर पटवार मंडल में पटवारी की मांग की झाड़ोल में पटवारियों की कमी को लेकर मंत्री महोदय को करवाया अवगत इस दौरान विधायक प्रत्याशी सुनील भजाज, उपप्रधान झाडोल मोहब्बत सिंह राणावत पीसीसी मेंबर रामलाल गाडरी आदि मौजूद रहे।


0 Comments