मुख्य सड़कों पर ही बना दिए चारा पॉइंट



बूंदी शहर में जगह जगह चारा डाल कर बनाए गए चारा पॉइंट मैं गाय बैल आदि लड़ने से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं चारा वालों द्वारा मुख्य सड़कों पर ही बना दिए चारा पॉइंट, नगर परिषद प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान जानवरों के लड़ने से अकाल मौत का ग्रास बन रहे शहरवासी पिछले दिनों सांड के लड़ने से घायल हुई थी वृद्ध महिला, गंभीर हालत में  लोगों ने अस्पताल में कराया था भर्ती , सड़कों पर चारा डालने पर नगर परिषद लगाये पाबंदी ,बनाएं सुरक्षित चारा पॉइंट