मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा 3 मार्च को धौलपुर में कुख्यात दस्यु धमेन्द्र उर्फ लुक्का को उसके हथियारबंद साथियों ने छुड़ाने का प्रयास किया था। तब उसी बस में सवार 25 वर्षीय युवती वसुन्धरा चौहान ने अद्भुत साहस का परिचय देकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए बदमाशों के मंसूबों को नाकाम कर शौर्य की मिसाल पेश की है।

 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार वसुन्धरा चौहान के शौर्य को सम्मानित


करते हुए उन्हें पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर सीधी नियुक्ति देने की घोषणा करती है। वसुन्धरा NCC में सी सर्टिफिकेट धारक हैं एवं क्रिमिनोलॉजी विषय की छात्रा रही हैं। वसुन्धरा चौहान को हार्दिक बधाई।