सामान्य चिकित्सालय, बूंदी में आंचल मदर मिल्क बैंक द्वारा  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट राजकुमार माथुर पूर्व उपाध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, अध्यक्ष महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति और पूर्व उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति राजस्थान सरकार ने विजिट की 


इस अवसर पर ओम जी तंबोली उपखंड संयोजक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति,  एडवोकेट नारायण सिंह जी गोड़़ पूर्व उपाध्यक्ष अभिभाषक परिषद,   शिफाउल हक उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, एडवोकेट मो.अबरार युवा समन्वयक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति इस दौरान मौजूद रहे ।


बैंक मैनेजर ममता अजमेरा ने मिल्क बैंक के कार्यो एवं उपलब्धियों को बताया । इस दौरान मिल्क बैंक स्टाफ मधुबाला आर्य, लेखा राठौड़, सहायक कर्मी सजन, ममता मौजूद रहे ।