26 मार्च को किसान आंदोलन के 4 महीने पूरे होने  पर भारत बंद की अपील के तहत बाजार बंद रखने का आव्हान

सवाई माधोपुर ।

किसान आंदोलन के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील सवाई माधोपुर किसान आंदोलन दिल्ली के चारों तरफ पड़ाव के चार महा पूरे होने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान को लेकर जिले में आंदोलन से जुड़े भूप्रेमी परिवार संगठन के भूप्रेमी प्रेमराज हिंदवाड़ और अबसार भूप्रेमी ने स्थानीय व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसानों की मांगों के समर्थन 26 मार्च को सुबह से शाम तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने है । इसके लिए 26 मार्च को किसान मजदूर कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होंगे जहां से बाजार में किसान मजदूर रैली भी निकाली जाएगी ।