आज शाम 6 बजे जिला कलेक्टर साहब के ऑफिस में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता साहब , अतिरिक्त जिला कलेक्टर अमानुल्लाह खान साहब ने कोविड 19 के वैक्सीन डोज़ से ताल्लुक मीटिंग हुई ,




लोगो मे कैसे जागरुकता लाई जिससे 60 प्लस के लोगो टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा हो ।

मीटिंग में बून्दी शहर की समाज सेवी संस्थाओं को आमंत्रित किया

जिसमे उस्मान ग्रुप की  सहयोगी संस्थाओ ने भी भाग लिया सैफ़ी मोहम्मद आरिफ़ नागौरी  नेशनल सेकेट्री सैफ़ी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इण्डिया

नासिर नागौरी अध्यक्ष उस्मान बिन अफ्फान रज़ी अल्लाहु अन्हु एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी ,इमरान मिर्ज़ा सेकेट्री जमीयत अहले हदीस,