*जज्बात संस्था द्वारा ओपन स्टेज प्रोग्राम का किया गया आयोजन*
वाराणसी के अस्सी स्थित एक निजी रेस्टोरेंट् में जज्बात संस्था ने ओपन स्टेज प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया जिसमें कलाकारों को गाने, कविताएं, शेरो शायरी नृत्य एवं गायन की कला प्रस्तुत करने का मौका मिला l जज्बात संस्था के डायरेकटर ने बताया की हमारी संस्था लगभग 3 सालों से हर छोटे कलाकार को यह मौका देती है कि वह अपनी कला को जीवित रखेंl जज्बात संस्था का यह उद्देश रहा है कि वह हर कलाकारों को एक मौका दें जो अपनी कला का प्रयोग इस स्टेज पर कर सकें और इस तरह के इवेंट्स से जो अरनिंग होती है उसका प्रयोग संस्था वृद्ध आश्रम और अनाथालय में दान करते हैं जिससे संस्था का कार्य और भी अच्छा और सामाजिक बनी रहेl इस संस्था के ओपन स्टेज प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में आर जे शशांक मौजूद रहे इन्होंने संस्था के बारे में बताया कि यह संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं और निश्चय ही इसका उद्देश्य सराहनीय रहेगा
*गणेश कुमार की रिपोर्ट*



0 Comments