धार,मध्य प्रदेश : सेव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा पेंसिल पोर्टल पर बाल श्रम टास्क फाॅर्स के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया |
आज दिनांक 5/03/2021 को
सेव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा पेंसिल पोर्टल पर बाल श्रम टास्क फाॅर्स के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन नटराज होटल धार में किया गया |
कार्यक्रम का शूभारम्भ सेव द चिल्ड्रन परियोजना समन्वयक अरुणांशु मंडल द्वारा किया गया
विधिक सेवा प्राधिकरण से डिस्ट्रिक्ट लीगल ऑफिसर महेश कौशल , शिक्षा विभाग से सहायक संचालक मंगलेश व्यास एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष निवेदिता सक्सेना, यूनिसेफ जिला समन्वयक मेघा दुबे जी मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य नविन भंवर द्वारा किया गया , इसके बाद सेव द चिल्ड्रन के परियोजना समन्वयक अरुणांशु मंडल द्वारा कुक्षि एवं मनावर में चल रही ट्रैप्ड इन कॉटन परियोजना की उपलब्धियां और आगामी योजनाओं की जानकारी दी गयी| महिला बाल विकास विभाग से आई सी पी एस काउंसलर ज्योति पाल द्वारा बाल अधिकार की स्थिति पर चर्चा करते हुए आईसीपीएस विभाग की कार्यप्रणाली का परिचय दिया गया, यूनिसेफ से मेघा दुबे द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से बाल विवाह अधिनियम के अंतर्गत जिले में बाल विवाह के मुद्दो पर प्रकाश डाला गया,नविन भंवर द्वारा जेजे एक्ट का परिचय देते हुए विधि विवादित बच्चे के प्रकरण को किस प्रकार देखा जाता है उसके बारे में जानकारी सभी से साझा की गई, सर्व शिक्षा अभियान से सहायक समन्वयक भूषण देशपांडेय द्वारा शासन द्वारा बहु उद्देशीय नवीन शिक्षा योजना पर जानकारी दी गयी जिसके अंतर्गत सर्वसुविधायुक्त शाला भवन एवं शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु शिक्षको की क्षमतावर्धन योजना की जानकारी दी, डिस्ट्रिक्ट लीगल ऑफिसर कौशल द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में बताया गया,श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक नमीत डेहरिया द्वारा पेंसिल पोर्टल की जानकारी देते हुए बताया कि यह शासन की बहुउद्देशीय प्रयास ही जिसका लक्ष सभी बच्चो के संबंध में शिकायतो को संज्ञान में लाना और उसपर उचित कार्यवाही करवाना है|
कार्यक्रम में श्रम विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग ,शिक्षा विभाग , बाल कल्याण समिति,पुलिस विभाग, किशोर न्याय बोर्ड,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एजुकेट गर्ल्स, चाइल्ड फण्ड इंडिया, कार्ड संस्था, चाइल्ड लाइन, के पदाधिकारी उपस्थित थे |
रिपोर्टर :चंद्रकांत सी पुजारी

0 Comments