जैत सागर झील बचाओ जन अभियान समित के द्वारा चलाये गये अभियान में अपनी भागीदारी करते हुवे बून्दी ब्रश संस्थान ने जैत सागर झील के संरक्षण एवं सौंदर्यकरण के लिए बूंदी ब्रश संस्थान के द्वारा बहुत सुंदर एवं खूबसूरत चित्रकारी ,पेंटिंग बनाकर जिसमें मुख्य सुखमहल, झरने, सामने बनी हुई छतरी के चित्र बनाकर जैत सागर झील के बचाओ अभियान के लिए जागरुकता लाने का एक सफलतम प्रयास किया जो कि सराहनीय है।


0 Comments