पंचायत समिति जमवारामगढ़ की

ग्राम पंचायत ताला की मदीना कॉलोनी में आग लगने से एक मवेशी व दो कच्चे छप्पर जलकर राख हो गए जिससे पांच 10 बोरी गेहूं की थी  और खाने पीने का सामान वह एक चारपाई जलकर राख हो गई रशीद खान के घर पर लगी थी बुंदू खां की एक मवेशी जल गया  सरपंच आमिर खान ताला पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल मजीद खा किसन मौके पर जाकर निरीक्षण किया


ताला से



अल्ताफ़ की रिपोर्ट