रेड अलर्ट पखवाड़े की पालना न करने पर नगर परिषद ओर कोतवाली पुलिस ने दुकानदारों पर लिया एक्शन




।।


रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना नहीं करते पाए जाने पर कोतवाली पुलिस ने नगर परिषद टीम के साथ 7 प्रतिष्ठानों को किया सीज। नगर परिषद टीम ने गुरुनानक कॉलोनी मिस्त्री मार्केट स्थित मर्जीना किराना, रेहाना किराना ,नरेंद्र किराना ,लंकागेट स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान, शिव कॉलोनी स्थित रामबाबू टेलर की दुकान तथा महेश किराना , महावीर कॉलोनी अब्दुल रशीद इन प्रतिष्ठानों को सीज किया गया। इस अवसर पर शहरः कोतवाली के एसआई लक्ष्मीचंद मय जाब्ता एवं नगर परिषद टीम में सफाई निरीक्षक राजकुमार सांगेला, किशन कछोटिया, प्रदीप झावा, महेश कलोशिया मौजूद रहे।