*13 हजार की रिश्वत लेते हैडकांस्टेबल को एसीबी ने किया ट्रैप, थानाप्रभारी फरार*
टोंक। दहेज प्रताडऩा के मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते अलीगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाईमाधोपुर की टीम ने शनिवार शाम रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले की भनक लगते ही अलीगढ़ थाना प्रभारी गोविंद सिंह फरार हो गए। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाईमाधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रकुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि परिवादी बोसरिया थाना नगरफोर्ट निवासी चेतन पुत्र भैरू बैरवा है।
उन्होंने बताया कि आरोपी चेतन बैरवा के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज था। हैड कांस्टेबल ने उक्त मामले में उसकी गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में गत 20 मई को 25 हजार रुपए की मांग की। इस पर परिवादी ने उसी दिन 5 हजार रुपए हैड कांस्टेबल को दे दिए। वहीं 5 हजार रुपए शुक्रवार को तथा 13 हजार अब देने थे। इस बीच परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में परिवाद दायर कर दिया। ब्यूरो ने परिवाद का सत्यापन कर परिवादी चेतन बैरवा को रंग लगे 13 हजार रुपए के नोट देकर भेज दिए। जैसे ही परिवादी ने थाने में हैड कांस्टेबल को रुपए दिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाईमाधोपुर की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की भनक लगते ही अलीगढ़ थाना प्रभारी गोविन्द सिंह फरार हो गए। इससे साबित हो रहा है कि थाना प्रभारी गोविंद सिंह भी रिश्वत मामले में संदिग्धता है। हालांकि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाईमाधोपुर की टीम उनको भी जांच में शामिल कर तह तक जाएगी।

0 Comments