#दो_गज_दूरी_मास्क_है_जरूरी
पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग सिद्धू ने बताया की सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार IPS के नेतृत्व में पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीम द्वारा झालावाड़ व झालरापाटन में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत एक दुकान सीज कर 10,000/- रुपए जुर्माना व एक प्राइवेट बस के साथ 54 अन्य वाहनों को जप्त किया गया।

0 Comments