रामगंजमंडी: IPL मैच पर सट्टे की खाईवाली करते हुए 4 लोग गिरफ्तार



कोटा। रामगंजमंडी में आईपीएल क्रिकेट पर सट्टे की खाईवाली करते पुलिस ने चार आरोपियों को 34 लाख 35 हजार का सट्टे के हिसाब सहित 10 हजार 807 रुपए नकद, 7 मोबाइल फोन, 1 एलईडी टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 4 बाइक बरामद की है।


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शरद चौधरी ने बताया की आईपीएल में चल रहे क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी की खाईवाली पर 21 अप्रैल को जिला विशेष टीम और थाना रामगंजमण्डी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुऐ आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टे की खाईवाली करते 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा आईपीएल में चल रहे क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी की खाईवाली करने वालों पर निगरानी रखने और ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी वृत्त कोटा ने टीम का गठन कर क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी की खाईवाली करने वाले अपराधियों को चिन्हित किया।


जिला स्पेशल टीम व साइबर सेल सदस्य भूपेन्द्र नागर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना रामगंजमण्डी कस्बे की आदर्श कॉलोनी के एक मकान में कुछ व्यक्ति आईपीएल में चल रहे क्रिकेट मैचों पर बड़े स्तर पर सट्टेबाजी की खाईवाली कर रहे हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए क्रिकेट मैचों पर सट्टेबीजी की खाईवाली करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई के लिए जिला स्पेशल टीम प्रभारी रामलक्षमण पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी थाना रामगंजमण्डी हरीश भारती और नरेन्द्र सुन्दरीवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।


इस पर जिला विशेष टीम और थाना रामगंजमण्डी पुलिस द्वारा मुखबीर ने बताए स्थान पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टे की खाईवाली करते 4 अपराधी गुलशन (35) पुत्र आत्माराम, अमित सिंह उर्फ मितू सरदार (35) पुत्र मंजीत सिंह, मनोज मेवाड़ा (52) पुत्र प्रभूलाल और मुकेश (48) पुत्र राजेन्द्र को गिरफ्तार किया। टीम द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टे की खाईवाली करते हुए पकड़े गए अपराधियों से मामले में शामिल रहे अन्य अपराधियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।