राज्यमंत्री_अशोक_चांदना_ने_बूँदी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की। जिले में आमजन को चिकित्सा सुविधाओं, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखकर जनता का सहयोग करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
"आप अभी घरों में ही रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे" #Covid19 #Bundi #Rajasthan


0 Comments