2 अप्रैल को पूरे देश में दलित अधिकारों की रक्षा के लिए भारत बंद मे संघर्ष करते हुए अपने प्राणो की आहुति देने वाले शहीदो को आज आदिवासी छात्रावास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
एससी एसटी एक्ट व आरक्षण पर सुप्रीमकोर्ट के एक फैसले के खिलाफ २अप्रेल 2018 को हुए क्रान्तिकारी आन्दोलन में शहीद हुए सभी सपूतों को श्रद्धांजलि दी गयी।
श्रद्धांजलि सभा मे डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, बामसेफ जिलाध्यक्ष रमेश चंद वर्मा, अखिल भारतीय रैगर महासभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतराम आलोरिया, अनुसूचित जाति जनजाति परिषद जिला अध्यक्ष राम प्रसाद बैरवा, जगमोहन नावर, हरिराम मीणा, पार्षद हेमन्त वर्मा, तुलसीराम वर्मा, शंकरलाल बसवाल,सुखदेव बैरवा, ह्यूमन राइट्स जिला महासचिव राकेश वर्मा देई, पूर्व सरपंच मांगीलाल भील, हनुमान भील, देवीलाल भील, प्रेमचंद कोली आदि मौजूद थे।

0 Comments