जयपुर में 7 वां दीक्षांत समारोह , बूंदी के हर्ष बब्बर को मिला स्वर्ण पदक




माता-पिता की उपस्थिति में डिग्री प्राप्त करना छात्रों के लिए एक यादगार क्षण बन गया


जयपुर । पूर्णिमा विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ । इस समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान विश्वविद्यालय के 899 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इनमें 72 छात्र B.Arch।, डिग्री के शामिल थे। दीक्षांत समारोह में पूर्णिमा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष शशिकांत सिंघी भी उपस्थित थे। इस दौरान बूंदी के छात्र हर्ष बब्बर को ली कोर्बुसीयर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। साथ ही 22 अन्य शैक्षणिक टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि छात्रों को समाज के सकारात्मक विकास के लिए अपने ज्ञान का उपयोग करना चाहिए। कक्षा में उन्हें जो भी ज्ञान प्राप्त होता है, उसे अपने अभ्यास में शामिल करना चाहिए। शिक्षा का उद्देश्य केवल एक डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि छात्र का समग्र विकास है। पूर्णिमा विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन शशिकांत सिंघी ने पुरुष्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि अपने नवाचार के माध्यम से, वे समाज में महत्वपूर्ण योगदान देंगे । दीक्षांत समारोह में डॉ सुरेश चंद्र पढी ने अतिथीयों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की । समारोह के अंत में विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ चांदनी किरपालानी सभी का धन्यवाद दिया ।