उत्साह के साथ शुरू हुआ 45 प्लस का टीकाकरण

जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बून्दी, 1 अप्रेल। बून्दी जिले में 1 अप्रेल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ। टीकाकरण के लिए आमजन में उत्साह देखा गया। जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए तथा क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।  जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने रेडक्राॅस भवन, झालीजी का बराना तथा खटकड में टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए तथा टीकाकरण करवाने वालों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी अपने स्टाफ सदस्यों के साथ तथा जनप्रतिनिधियों ने भी  टीकाकरण कराया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के लिए 63 केन्द्र बनाए गए है जहां निर्धारित समय पर टीकाकरण प्रारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक के लोगों के टीकाकरण के साथ ही पूर्व में पहली खुराक लगवा चुके लोगों के लिए दूसरी खुराक भी लगाई जाएगी तथा वरिष्ठजनों का टीकाकरण भी जारी रहेगा। सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है बारी आने पर इसे अवश्य लगवाए साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय मास्क, आवश्यक दूरी तथा हाथ धोने की आदत को बनाए रखें। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद भी इन सावधानियों का पालन किया जाए। तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। मामूली बुखार, सर्दी, जुकाम को नजरंदाज ना करें तथा तुरंत डाॅक्टर से परामर्श लें।

----