ब्यूटी पार्लर मेनेजमेन्ट प्रशिक्षण संपन्न


बून्दी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में मंगलवार को 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट के प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण में 32 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। समापन समारोह में अतिथि मुख्य प्रबंधक बीआरकेजीबी आर.के.बैरवा ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित किया एवं  ऋण योजनाओं की जानकारी दी। वित्तीय सलाहकार सुरेश कुमार गुप्ता ने बीमा एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में बताया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।