स्वास्थ्य के प्रति आमजनता में जागरुकता बढ़ाने के लिए 7 अप्रैल को #WorldHealthDay मनाया जाता है
। आज ही के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य है कि विश्व मे जितने भी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे हैं उनकी ओर लोगों का ध्यान जाए और वे अपनी सेहत का ख्याल रखें स्वस्थ रहें।
वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इस दिवस की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है। आज के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए शुभकामनाएं।
आइये हम सभी मिलकर स्वस्थ एवं खुशहाल राजस्थान का निर्माण करें। पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकता है। राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण के लिए संकल्पबद्ध है। प्रदेश के सुदूर गाँव-ढाणी में बसे व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से समाज के सभी वर्ग गुणवत्तापूर्ण एवं निशुल्क उपचार का लाभ उठा रहे हैं। हम प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं में देशभर में अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

0 Comments