#Bundi , जाखमुंड स्थित ट्रीटमेंट प्लांट का #नगर_परिषद_बूंदी #सभापति__मधु_नुवाल ने निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखी
शहर में पिछले कई दिनों से आ रही पेयजल समस्या को लेकर
पार्षद आशिष शर्मा एवं प्रेम प्रकाश एवरग्रीन के साथ जाखमुंड पहुंच कर53.72 करोड़ की लागत से निर्मित ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया
एवं वहां की अवस्थाओं को देख अधिकारियों को सभापति मधु नुवाल ने उचित दिशा निर्देश दिए एवं व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कहां



0 Comments