महावीर सेवा संस्थान, फतेहपुरा द्वारा आज कोवीड टीकाकरण शिविर वाचनालय भवन, न्यू आहिंसापुरी मे आयोजित किया गया ।




संस्थान प्रवक्ता प्रशांत भंडारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए संस्थान द्वारा क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया।


अध्यक्ष महेश जैन ने बताया कि शिविर में 193 लोगों ने टीका लगवाए ।


इस अवसर पर विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया, भाजपा अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, उपमहापौर पारस सिंघवी, मोहन बोहरा, पार्षद अली असगर सनवाडी, प्रशांत श्रीमाली, संस्थान पदाधिकारी योगेश सेठ, नरेंद्र जैन, उज्ज्वल भंडारी, फतेह लाल हरकावत, तेजसिंह भंडारी आदि मौजूद थे।


मेडिकल टीम से सुनील पालीवाल, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती मंजू कंवर राजपूत ने व्यवस्था संभाली।