संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की
। बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को राजस्थान के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाने को कहा। प्रदेश में कहीं भी वैक्सीन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
चिकित्सा अधिकारियों को न्यू मेडिकल काॅलेज अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त beds की व्यवस्था करने तथा Oxygen supply system को सुचारू बनाए रखने को कहा है। जिन क्षेत्रों से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं, वहां घर-घर सर्वे करने और testing बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों ने कुछ संसाधनों की आवश्यकता बताई, जिसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
कोविड से बचने के लिए जरूरी है लोग वैक्सीन लगवाएं तथा घर से बाहर निकलने पर मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करें। जनमानस में जागरूकता लाने के लिए जनसहयोग से एक व्यापक अभियान भी चलाएंगे।


0 Comments