*जुआ सट्टा खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार,16000 रुपए जुआ राशि सहित जुआ सट्टा उपकरण व 5 मोटरसाइकिल  जब्त


*          

*जिला विशेष पुलिस टीम व सदर निम्बाहेड़ा की संयुक्त कार्रवाई*


निम्बाहेड़ा। जुआ-सट्टा खेलने वालें जुआरियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान 15 अप्रेल 2021, गुरुवार को सूचना मिली की निम्बाहेड़ा सदर थाना अंतर्गत लसडावन गांव के बाहर कुछ लोग ताश के पत्तो व अंको पर दाव लगा जुआ खेल रहे है, उक्त सूचना की सही तस्दीक होने पर अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन, वृत्ताधिकारी निम्बाहेड़ा गीता चौधरी के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के कमलेश कुमार हैड कानि मय टीम एवं निम्बाहेड़ा सदर थाना निम्बाहेड़ा से एएसआई दद्दू सिंह ने मय जाप्ते द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लसडावन गाँव में  दबिश दी, जहां पुलिस को देख जुआ खेलने वाले जुआरियों ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा।

जिला पुलिस कप्तान दीपक भार्गव ने बताया कि टीम ने ताश के पत्ते व अंको पर दाव लगाते हुए सात अभियुक्तों तबरेज पिता  रफीक खान निवासी लड्ढा अस्पताल के पास निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निंबाहेड़ा, सुनील पिता सोहन लाल निवासी खोडीप   थाना निकुम्भ, शौकीन पिता शांतिलाल निवासी बावरी खेड़ा मंडावली थाना सदर निम्बाहेड़ा, कन्हैयालाल पिता वर्दीचंद निवासी लसडावन थाना सदर निम्बाहेड़ा, भगवती लाल पिता बालूराम निवासी लसडावन थाना सदर निम्बाहेड़ा, गोपाल पिता रामेश्वर लाल निवासी पिंडरी थाना निकुंभ, हरेंद्र पिता हरि सिंह गुर्जर निवासी आदर्श कॉलोनी निंबाहेड़ा थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली को जुआ सट्टा खेलते हुये गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 16 हजार रूपये जुआ राशि और जुआ-सट्टा उपकरण जब्त किये। टीम ने मौके से 5 मोटर साइकिल भी जब्त की। जुआरियों के ख़िलाफ़ सदर थाना निम्बाहेड़ा पर जुआ अधिनियम के तहत  कार्यवाही जारी है।