सीईओ श्री गुप्ता ने सुवासरा कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया


 सीईओ जिला पंचायत श्री ऋसव गुप्ता ने सुवासरा में निर्मित कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, सेंटर पर कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत सभी मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड सेंटर पर सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां करें। सेंटर प्रारंभ होने के पश्चात अब कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज को मंदसौर आगे आने की आवश्यकता नहीं होगी। उनका उपचार वहीं पर हो जाया करेगा।