#संक्रमण_की_चैन_तोडने_के_लिए_वीकेंड_कर्फ्यू_की_करें_पालना
बूंदी, 17 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा घोषित वीकेंड कर्फ्यू के दौरान टीकाकरण जारी है। रविवार को भी टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकेंगे।
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा की वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरतते
हुए राज्य सरकार द्वारा कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है। आमजन इसका पालन करें।
उन्होने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू में राज्य सरकार द्वारा टीकाकरण के कार्य को जारी रखा गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। टीकाकरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और फेस मास्क का उपयोग जरूर करें।
बूंदी शहर में यहां होगा टीकाकरण
टीकाकरण अभियान के तहत बूंदी शहर में 13 कोविड-19 वेक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण किया जाएगा। इनमें जिला अस्पताल की एमसीएच विंग, माहेश्वरी पंचायत नोहरा, चूडी बाजार चैमुखा, खोजागेट स्कूल, हास्पिटल ओपीडी, देवपुरा राजकीय विद्यालय, यूपीएचसी रजतगृह, रजतगृह गेट नम्बर राजकीय विद्यालय, पायलेट स्कूल बीबनवा रोड, यूपीएचसी बालचंदपाडा, राजकीय विद्यालय गुरूनानक काॅलोनी, सिटी स्कूल, रेडक्रास एवं अनुराग नर्सिंग होम में टीकाकरण किया जाएगा।

0 Comments