बीडी- गुटखा- जर्दा की काला बाजारी के संबंध में एक पिकअप मय सामान के जप्त  


पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ने बताया कि कोविड-19 के कारण सरकार द्वारा लगाये गये जन अनुसाशन पखवाडा  में जारी गाईडलाईन की पालना के संबंध में  श्री हिमांशु शर्मा अति० पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी , श्री तेज कुमार पाठक आरपीएस वृताधिकारी बामनवास के निकV सुपरवाजीन में प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार बामनवास, नायब तहसीलदार बरनाला एवं थानाधिकारी बाटोदा श्री जगदीश भारद्वाज उ.नि. मय जाप्ता द्वारा थाना बाटोदा क्षेत्र के बरनाला तिराहा बाटोदा पर वाहनो की चैकिंग करते समय एक लोडिंग  वाहन गाडी न RJ 25GA4271 जिसमे जर्दा बीडी,गुटखा के कार्टून व बोरे भरे हुये थे मिली । हनुमान गुप्ता की गाडी  न RJ 25GA4271 मे भरा हुआ बीडी गुटखा जर्दा  काला बाजारी के लिये बाहर भेजा जा रहा है  चूकि वाहन मे जर्दा गुटखा सामान के  मालिक हनुमान गुप्ता व अन्य के द्वारा कोई बिल पेश नही किया गया था ।  लोडिंग वाहन 5 कार्टून जर्दा विमल 5 कार्टून पान मसाला विमल कल 10 कार्टून ,दिलबाग जर्दा 2 कार्टून ,दो कार्टून सादा मसाला कुल 4 कार्टून , 502 पाताका बीडी के 192 पुडा ,मिराज जर्दा के 5 कार्टून मिले जिन्हे तहसीलदार बामनवास द्वारा जब्त  किया गया, सैल टेक्स विभाग के अधिकारी श्री अमित कुमार मीना द्वारा  उक्त माल के सम्बन्ध मे नियमानूसार कार्यवाही की जा रही है ।