सीतामढी ब्रेकिंग-पुलिस ने कुख्यात अपराधी के दूसरे साथी गोपाल राऊत को भी दबोचा
गिरफ्तार गोपाल राउत चार बार जेल जा चुका है,चार भाई में तीन का आपराधिक इतिहास रहा है ।
नगर थाना पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है,नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय एवं एएसआई चन्द्र भूषण सिंह ने दल बल के साथ एक अपराधी को दबोचा है।
गिरफ्तार की पहचान कोट बाजार निवासी स्व किशोरी राउत के 32 वर्षीय पुत्र गोपाल राउत के रूप में की गई है ।
यह पहले भी चार बार जेल जा चुका है,और चार में तीन भाई का आपराधिक इतिहास है जिसमे एक दो वर्ष पहले ही जेल जा चुका है । यह डकैती की योजना अपने साथी सहित बना रहा था,पुलिस की रेड के वक्त यह फरार हो गया था। जबकि
इसका साथी रिंग बांध सीतामढ़ी निवासी रामलखन मण्डल का पुत्र सुबोध मण्डल को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था,वह भी तीन बार जेल जा चुका है और एक बार मण्डल कारा का दीवार फांद कर फरार हुआ था । सुबोध को न्यायिक हिरासत में भेज कर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी था,इसी क्रम में फरार गोपाल राउत भी धर लिया गया है ।

0 Comments