सड़क दुघर्टना में युवक की मौत
गेण्डोली थाना क्षेत्र में खटकड़ केशवराम पाटन सड़क मार्ग जखाना के निकट सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत
हो गई। पुलिस सूत्रों के गोलू प्रजापत पुत्र सुवालाल निवासी भेरुजी का करवाला दोपहर बाद मोटरसाइकिल पर मायजा की ओर से जखाना की तरफ जा रहा था इसी संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल पुलिया के डिवाइडर से टकराने से वह गंभीर घायल हो गया। जिसकी उपचार के लिए के पाटन चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम करवाये ही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
SMART BUNDI Police Rajasthan

0 Comments