वाहन संबंधी व्यवस्थाओं के लिए जिला परिवहन अधिकारी
प्रभारी अधिकारी नियुक्त
सवाई माधोपुर, 25 अप्रेल। जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या, संक्रमण दर एवं संक्रमण के स्तर में हो रही वृद्धि के मध्यजनर जिले में संक्रमण के नियंत्रण हेतु एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर लाने व ले जाने के लिए वाहन तथा कोरोना नियंत्रण हेतु अन्य समस्त प्रकार के छोटे-बडे वाहनों की व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने प्रभारी अधिकारी कोसीईओ जिला परिषद, एडीएम गंगापुर, सीएमएचओ, पीएमओ, औषधि नियंत्रक तथा जिला स्तरीय हेल्प डेस्क सहित अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवंटित कार्य को सुचारू एवं प्रभावी रूप से संपादित करने के निर्देश दिए है।
----0000----

0 Comments