*बून्दी शहर में बढ़ती चोरियो के खिलाफ भाजपा नेता गौरव शर्मा का हल्ला बोल*
विगत एक पखवाड़े से बून्दी शहर में हो रही चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओ के कारण भयाक्रांत व परेशान बून्दी की जनता का पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई सख्त कार्यवाही दोषियों के खिलाफ नही करने पर आज बून्दी शहर के नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा।
भाजपा के कोटा संभाग प्रभारी गौरव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सीताराम सैनी, कपड़ा एसोसिएशन के शक्ति तोषनीवाल, भाजपा के जिला प्रवक्ता मनीष पाटनी, हेमराज सैनी, 2 लाख रुपयेकी लूट से पीड़ित सम्पत जैन, कलेक्टर के बाहर मोबाइल छीन जाने से पीड़ित रणजीत मेघवाल , प्रह्लाद मीणा, लोकेश मेघवाल, अभिषेक, पूजनप्रकाश, शिवराज माहेश्वरी, मनीष जैन व अन्य सेकड़ो लोगो ने जिला कलेक्ट्रेट में उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में
दिन के 12: 30 बजे गौरव शर्मा की अगुवाई में प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के कक्ष तक पहुच गए। जिला कलेक्टर के उपस्थित न होने पर उप जिला कलेक्टर के कक्ष का घेराव कर उपजिला कलेक्टर को बाहर बुलाने की जिद करने लगे। उप जिला कलेक्टर के बाहर न आने पर आक्रोश में गौरव शर्मा व प्रदर्शनकारियों ने उप जिला कलेक्टर के कक्ष के बाहर धरना देकर नारेबाजी करने लगे। जिससे एक बार तो पुलिस वालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी आनन फानन में पुलिस को अतिरिक्त जाब्ता मंगाना पड़ा ।
प्रदर्शनकारी जब हटने को तैयार नही हुए तब प्रशासन ने हार मान कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन लेने के लिये भेजा।
गौरव शर्मा ने उपखण्ड अधिकारी को जमीन पर बैठे बैठे ही प्रदर्शनकारीयो के साथ प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर खरी खरी सुनाई।साहब महिलाये घरो से बाहर घूमने जाने से डरने लगी है रेल्वे स्टेशन के बाहर महिलाओ से हुई लूट का उल्लेख किया।
जिला कलेक्टर के घर के बाहर बून्दी कालेज के छात्र रणजीत मेघवाल का मोबाइल बाइक रोबर्स चुरा कर ले गए। उसकी fir करवाये 7 दिन होने के बावजूद उन cctv फुटेज नही देखे गए। बून्दी में 3 दिन पहले सम्पत जैन जी से पैसे दुगने करने के नाम पर 2 लाख रुपये की लूट हो गयी किन्तु ccctv फुटेज में लोग चिन्हित होने के बाद भी उन पर कोई कार्यवाही नही हुई।
गौरव शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर दस दिन में पुलिस ने जिन स्थानों पर घटनाए हुई उन सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर दोषियों को चिन्हित कर कारागार में नही डाला गया तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।


0 Comments